गया: सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धों व विधवाओं को पेंशन देने से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई नहीं करना परैया बीडीओ को महंगा पड़ा. बीडीओ के क्रियाकलाप में बरती गयी शिथिलता का परिणाम टिकारी एसडीओ किशोर कुमार को भी भुगतना पड़ेगा.
पेंशन से संबंधित आवेदनों पर कुंडली मार कर बैठने के मामले को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और टिकारी एसडीओ व परैया बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है.
डीएम ने बताया है कि दो दिन पहले परैया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था. जांच में पाया गया कि विगत एक वर्ष में परैया प्रखंड में पेंशन से संबंधित 2,919 आवेदन आये. इनमें से टिकारी अनुमंडल कार्यालय द्वारा 1,827 आवेदनों का निष्पादन कर सिर्फ 73 आवेदकों को पेंशन की स्वीकृति दी गयी. 53 मामलों में अस्वीकृत करने का आदेश जारी किया गया. शेष 1,092 आवेदनों के स्वीकृत व अस्वीकृत होने का एसडीओ कार्यालय द्वारा नहीं जारी किया गया.