गया: अजर्क संघ, भगत सिंह चिंतन मंच व जन चेतना मंच ने संयुक्त रूप से डीएम कार्यालय के सामने धरना देकर महाराष्ट्र के पुणो में अंधविश्वास निमरूलन समिति के प्रमुख डॉ नरेंद्र दाभोलकर के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही धरने के माध्यम से अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज विज्ञान का युग है.
इस युग में भी समाज के अशिक्षित व पढ़े-लिखे लोग आज भी अंधविश्वास घिरे हुए हैं. इसका विरोध करने वाले दाभोलकर की हत्या कर देना शिक्षित भारत के लिए अभिशाप है. हत्यारे को हर हाल में फांसी देनी होगी तभी यह समाज से हट पायेगा. धरने के माध्यम से इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने, महाराष्ट्र की तरह पूरे देश में अंधविश्वास व पाखंड के खिलाफ कड़ा कानून बनाने, राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करनेवाले पाठ्यक्रम को शीघ्र लागू करने, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा अंधविश्वास व पाखंड को प्रचारित-प्रसारित करने वाले कार्यक्रम पर रोक लगाने आदि की मांग की गयी.
धरना की अध्यक्षता मसउद मंजर ने की. उपस्थित लोगों को अतरी विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, प्रो राम कृष्ण यादव, राजेंद्र प्रसाद, राम सेवक प्रसाद, मनोज वर्मा, शिव दास, नवल सिंह, शंकर सिंह, श्याम चंद यादव, मो याहिया, सीताराम शर्मा, कैशू महतो व राम चंद्र आजाद आदि ने संबोधित किया. धरना स्थल पर कलाकार बालेश्वर प्रसाद, जितेंद्र यादव व श्याम किशोर ने अंधविश्वस के विरोध में गीत गाकर सभी मन मोह लिया.