Advertisement
‘हम’ को साथ लेकर लड़ सकते हैं चुनाव : मोदी
मोहड़ा : वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र सिंह के बड़े भाई के श्रद्धकर्म में शामिल होने शुक्रवार को विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी अतरी के पुनाड़ गांव पहुंचे. इस दौरान मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) […]
मोहड़ा : वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र सिंह के बड़े भाई के श्रद्धकर्म में शामिल होने शुक्रवार को विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी अतरी के पुनाड़ गांव पहुंचे. इस दौरान मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) को साथ लेकर भाजपा चुनाव लड़ सकती है. हालांकि अभी विधानसभा चुनाव में कई महीने बाकी हैं.
इस संबंध में फैसला भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लेगा. श्री मोदी ने कहा कि महागंठबंधन से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है. सूबे की जनता ने लालू यादव के 15 वर्ष व नीतीश कुमार के 10 वर्ष के शासन को देखा व परखा है. भाजपा जदयू के साथ थी तब और अब में क्या अंतर है, सभी जानते हैं. फिर से जंगलराज कायम हो गया है. अपराध का ग्राफ बढ़ा हैं. ऐसे हालात में जनता के बीच भाजपा के अलावा कोई विकल्प नहीं. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी देर रात तक पहुंचने वाले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement