35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जात-पांत पर खूब हुई राजनीति : पप्पू

गांधी मैदान में आज जनसंवाद रैली को करेंगे संबोधित गया : मगध में कहीं सुख-शांति नहीं है. गांव-जवार की दशा और भी खराब है. नेताओं ने मगधवासियों को अब तक सिर्फ ठगा है. जात-पांत व अगड़े-पिछड़े के नाम पर खूब राजनीति हुई है. गरीबों का खूब इस्तेमाल हुआ है. पूरे क्षेत्र में कहीं विकास नहीं […]

गांधी मैदान में आज जनसंवाद रैली को करेंगे संबोधित
गया : मगध में कहीं सुख-शांति नहीं है. गांव-जवार की दशा और भी खराब है. नेताओं ने मगधवासियों को अब तक सिर्फ ठगा है. जात-पांत व अगड़े-पिछड़े के नाम पर खूब राजनीति हुई है. गरीबों का खूब इस्तेमाल हुआ है. पूरे क्षेत्र में कहीं विकास नहीं हुआ. 120 किलोमीटर चलने के बाद यह अहसास हुआ.
उक्त बातें मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहीं. वह शुक्रवार को आशा सिंह मोड़ स्थित राजद कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. वह जनसंवाद रैली यात्रा के दौरान गया पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मगध में जिस तरह की गरीबी है, ऐसी कहीं नहीं.
उन्होंने युवाओं से ऐसी व्यवस्था के खिलाफ जंग छेड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार व शरद यादव जैसे नेता आये, लेकिन किसी ने बंद पड़ी गुरारू चीनी मिल, उत्तर कोयल नहर परियोजना व जनसरोकर से जुड़े अन्य मुद्दों को नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि नक्सली भी जिस विचारधारा को लेकर आये, उससे दिग्भ्रमित हो गये हैं. व्यवस्था के शिकार व सामाजिक विचारधारा के खिलाफ जिन लोगों ने बंदूकें उठायीं, उनके बच्चे नहीं पढ़ते. नक्सली वोट के लिए इस्तेमाल होते रह गये. उन्हें मुख्यधारा में लाना होगा. श्री यादव ने कहा कि मगध में जब तक शांति नहीं आयेगी, विकास संभव नहीं है. इस दौरान उनके साथ डॉ जितेंद्र यादव उर्फ बच्चू यादव भी मौजूद थे.
.पर दिल तो एक नहीं हुए : पप्पू यादव ने कहा कि जनता परिवार का महाविलय तो हो गया, पर नेताओं के दिल एक नहीं हुए. जनता परिवार का झंडा व बैनर अब भी अलग-अलग है. अब तक कोई कॉमन एजेंडा भी सामने नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें