मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार की रात दो जगहों से चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. पहली घटना मुफस्सिल थाने गेट से महज दस गज की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान की एसबेस्टस की बनी छत तोड़ कर चोरों ने एक दर्जन नये मोबाइल की चोरी कर ली. दुकानदार रंजीत कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
दूसरी तरफ, गया-नवादा रोड स्थित कइया गांव के पास माउंट लिटरा जी हाइस्कूल की चहारदीवारी तोड़ कर चोर चापाकल ले भागे. सूचना है कि पिछले दो वर्षो से वहां कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. कभी शीशम के पेड़ काट लिया जाता है, तो कभी पत्थर फेंक कर खिड़की व दरवाजे की कांच को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
सभी घटनाओं की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को लिखित दी गयी है. लेकिन, अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. घटना की पुष्टि करते स्कूल के निदेशक अनूप कुमार ने बताया कि अब क्या उन्हें ही कदम उठाना पड़ेगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया की चोरी की घटना की जांच की जा रही है. अपराधियों को चिह्न्ति कर गिरफ्तार किया जायेगा.