गया: आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से रविवार को एक होटल में आइआइटी-जेइइ व मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर चर्चा के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर आकाश के मार्केटिंग सलाहकार अतनु मोतीलाल ने बताया कि आकाश इंस्टीट्यूट में स्कूल व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले योग्य छात्रों को सौ फीसदी तक छात्रवृत्ति देने के लिए दो छात्रवृत्ति कार्यक्रम ‘आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा व आकाश नेशनल यंग टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित की जाती है.
आकाश के सहायक ब्रांच मैनेजर (सेल्स) सैयद आलम ने बताया कि 10वीं, 11वीं व 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अलग से क्लासरूम कोर्स की सुविधा दी जाती है.
उन्होंने बताया कि 11वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए दो वर्षीय कोर्स, 12वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए एक वर्षीय कोर्स व 12वीं पास छात्रों के लिए रेगुलर कोर्स व पावर स्टेप कोर्स की सुविधा है. सेमिनार में इंस्टीट्यूट के सीनियर एरिया को-ऑर्डिनेटर रवि कुमार सिंह व सीनियर एरिया को-ऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार मौजूद थे.