डोभी : गया-डोभी मुख्य रोड पर बजाैरा गांव के पास स्थित बुद्धा पेट्रोल पंप से शुक्रवार की देर शाम लुटेरों ने दो लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी मुकेश कुमार को रिवॉल्वर के बट से मार कर घायल कर दिया. लूट की जानकारी मिलने पर शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह व डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की.
लुटेरों को पकड़ने के लिए डीएसपी ने मगध विश्वविद्यालय, गुरुआ, शेरघाटी व चेरकी सहित सीमावर्ती थानों की पुलिस से इलाके की नाकाबंदी करने का निर्देश दिया.