गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक-2013 की परीक्षा में फस्र्ट डिवीजन से पास 1445 अल्पसंख्यक छात्र-छात्रओं को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण 29 अगस्त से 31 अगस्त तक जिला स्कूल में शिविर लगा कर किया जायेगा.
यह जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष शरण ने दी. श्री शरण ने बताया कि पहले दिन सिर्फ 514 अल्पसंख्यक छात्रओं को चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसमें रौल कोड 81001-81020, 81023-81039, 81041-81104, 81105-81529 कीछात्राएंशामिल होंगी.
इसी प्रकार दूसरे दिन रौल कोड 81002 से 81074 तक के 426 छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरण किया जायेगा. तीसरे व अंतिम दिन रौल कोड 81076- 81101, 81103-81529 के अलावा 81015, 81025, 81041, 81053 के 410 छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरण किया जायेगा.