इससे पहले भी बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना, द्वारा अस्पताल को ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट मुहैया कराया गया था, जो जगह की अभाव में लंबे समय तक बेकार पड़ा रहा. अंत में समिति ने यूनिट को वापस मंगा लिया और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना, को दे दिया.
Advertisement
मेडिकल कॉलेज में खुलेगा ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट
गया: नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नाको), नयी दिल्ली, से मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की हरी झंडी मिल गयी है. सिर्फ अस्पताल प्रबंधन की सहमति का इंतजार है. लेकिन, अस्पताल परिसर में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण अस्पताल प्रबंधन असमंजस में है. इससे पहले भी बिहार राज्य एड्स नियंत्रण […]
गया: नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नाको), नयी दिल्ली, से मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की हरी झंडी मिल गयी है. सिर्फ अस्पताल प्रबंधन की सहमति का इंतजार है. लेकिन, अस्पताल परिसर में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण अस्पताल प्रबंधन असमंजस में है.
पीजी की पढ़ाई की मान्यता के लिए यूनिट जरूरी: मगध मेडिकल अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ नसीम अहमद ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की मान्यता के लिए ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का होना जरूरी है. इस यूनिट के लगने के बाद एक यूनिट ब्लड की उपयोगिता बढ़ जायेगी. एक यूनिट ब्लड से अलग-अलग मरीजों को प्लाज्मा व हीमोग्लोबिन् आदि कंपोनेंट मुहैया कराये जा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक भवन बेकार पड़ा है, जिसकी मरम्मत करा कर उसमें ब्लड बैंक व ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट को शिफ्ट किया जा सकता है. इसके लिए भवन निर्माण विभाग को लिखा भी जा चुका है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement