उनके पास से पुलिस ने लेवी के 19,900 रुपये भी बरामद किये. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. परैया थानाध्यक्ष लालमणि दूबे ने बताया कि लेवी के रूप में वसूले गये रुपये को लेकर मंझौलियागांव में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली. इसी आधार पर एएसपी मनोज कुमार यादव व एसटीएफ डीएसपी चंदन पुरी के नेतृत्व में मंझौलिया गांव के पास घेराबंदी की गयी.
Advertisement
परैया में नक्सलियों के दो समर्थक गिरफ्तार
गया: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व परैया थाने की पुलिस ने नक्सली संगठन के दो समर्थकों को बुधवार की देर शाम मंझौलिया (बगाही पंचायत) गांव के पास से गिरफ्तार किया. उनकी पहचान परैया थाने के टंडवा के देवनारायण यादव व गुरुआ थाने के उसेवा के बिंदा यादव के रूप में हुई है. उनके पास से […]
गया: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व परैया थाने की पुलिस ने नक्सली संगठन के दो समर्थकों को बुधवार की देर शाम मंझौलिया (बगाही पंचायत) गांव के पास से गिरफ्तार किया. उनकी पहचान परैया थाने के टंडवा के देवनारायण यादव व गुरुआ थाने के उसेवा के बिंदा यादव के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देखते ही कई लोग वहां से भाग निकले. लेकिन, देवनारायण यादव व बिंदा यादव पकड़े गये. देवनारायण यादव के पास से 15,100 रुपये व बिंदा यादव के पास से 4,800 रुपये बरामद किये गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके बयान पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नक्सलियों को देते थे संरक्षण. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पर सड़क व पुल निर्माण करनेवाले ठेकेदारों से लेवी की वसूली कर उसे नक्सलियों को पहुंचाने का आरोप है. साथ ही, नक्सलियों को संरक्षण देते थे. रात में नक्सलियों के आने पर खाने-पीने का जुगाड़ करने के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराते थे. दोनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी है. दोनों ने कई खुलासे भी किये हैं, जिनसे कई लोग फंस सकते हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध भी छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement