28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी से युवक की पहचान की कोशिश

गया: सेल्स टैक्स (वाणिज्य कर विभाग) की टीम ने गुरुवार की सुबह गया-बोधगया मुख्य सड़क से लाखों रुपये के सामान से लदे ट्रक को जब्त किया और उसे कोतवाली थाने की पुलिस को सौंप दिया. सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त बीके पचेरीवाल ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब एक बजे आजाद ट्रांसपोर्ट के […]

गया: सेल्स टैक्स (वाणिज्य कर विभाग) की टीम ने गुरुवार की सुबह गया-बोधगया मुख्य सड़क से लाखों रुपये के सामान से लदे ट्रक को जब्त किया और उसे कोतवाली थाने की पुलिस को सौंप दिया. सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त बीके पचेरीवाल ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब एक बजे आजाद ट्रांसपोर्ट के एक ट्रक के शहर में प्रवेश करने की सूचना मिली. पुलिस की मदद से उसे रोका गया. पुलिस को देखते ही ट्रक का ड्राइवर व खलासी भाग निकले. ट्रक को जब्त कर कोतवाली थाने की पुलिस को सौंप दिया गया.

संयुक्त आयुक्त ने बताया कि टैक्स की चोरी करने के आरोप में वर्ष 2014 में आजाद ट्रांसपोर्ट के ठिकाने पर सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. वहां से करीब 1.25 करोड़ रुपये का ऐसा माल पकड़ा गया था, जिन पर टैक्स चुकता नहीं किया गया था.

पकड़े गये सामान को जब्त कर आजाद ट्रांसपोर्ट की ही जिम्मेवारी पर दे दिया गया था. इस मामले में आजाद ट्रांसपोर्ट पर करीब एक करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया था. लेकिन, आजाद ट्रांसपोर्ट ने जुर्माना भी नहीं जमा किया और जब्त किये गये सामान भी गायब हो गये. उन्होंने बताया कि इसी मामले में सेल्स टैक्स द्वारा पिछले महीने आजाद ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध कोतवाली थाने में करीब 1.25 करोड़ रुपये का सामान गायब करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद वह चोरी छिपे ट्रांसपोर्ट का कामकाज करने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें