एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि एजेंसी ने मेस बंद कर दिया है. इस कारण फिलहाल छात्र-छात्राओं के लिए एक होटल से टिफिन की व्यवस्था की गयी है. मेस चलाने के लिए दूसरी एजेंसी की तलाश की जा रही है. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि छात्र-छात्रओं को भी मेस चलाने की जिम्मेवारी दी जा सकती है, ताकि वे अपनी मनपसंद खाना बना सके.
Advertisement
एमयू के हॉस्टलों का मेस बंद, टिफिन का सहारा
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉस्टलों में चल रहा मेस बंद हो गया है. छात्र-छात्राओं के लिए अब बोधगया स्थित एक होटल से खाना मंगाया जा रहा है. एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि एजेंसी ने मेस बंद कर दिया है. इस कारण फिलहाल छात्र-छात्राओं के लिए एक होटल से टिफिन की […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉस्टलों में चल रहा मेस बंद हो गया है. छात्र-छात्राओं के लिए अब बोधगया स्थित एक होटल से खाना मंगाया जा रहा है.
हॉस्टल फीस के मद में लिये गये अधिक पैसे मांगे वापस : डीएसडब्ल्यू ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्रओं ने हॉस्टल शुल्क के मद में जमा पैसे के उस हिस्से को वापस मांगा है, जो मौजूदा शुल्क से अतिरिक्त लिये गये थे.डीएसडब्ल्यू के मुताबिक, पैसे की वापसी की मांग से संबंधित इस मामले को कुलपति के समक्ष भेज दिया गया है. पहले हॉस्टल शुल्क नौ हजार था, जो बाद में छह हजार हुआ. पर, अब हॉस्टल शुल्क 2500 हो गया है. इस कारण छात्र-छात्राओं ने अपने अतिरिक्त पैसे वापस मांगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement