गया: परैया प्रखंड के परसावां मध्य विद्यालय का तीन कमरे वाला भवन निर्माण को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह ने किया.
प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2007 में तीन और कमरे बनाये गये थे, जिसके फर्नीचर का काम व प्लास्टर का काम हाल के महीनों में पूरा हुआ है. दो और कमरे काफी पुराने व जजर्र हैं.
फिलहाल इन्हीं पांच कमरों में पढ़ाई होती है. नये तीन कमरे का निर्माण छह लाख 81 हजार रुपये की लागत से किया जाना है. इस मौके पर गांव के कई किसान व लोगों में कपिलदेव सिंह, राम सिंह, प्रमोद सिंह, नागेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, धीरेंद्र सिंह, बौली सिंह आदि उपस्थित थे.