28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘.तो परीक्षा पास करनी भी हो जायेगी मुश्किल’

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के बौद्ध अध्ययन विभाग में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बी लिस) की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत डिस्टेंस मोड से बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के सत्र 2014-15 की फाइनल परीक्षा में 141 छात्र-छात्रएं शामिल हो रहे हैं. इसके लिए एमयू के बौद्ध अध्ययन विभाग में बनाये […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के बौद्ध अध्ययन विभाग में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बी लिस) की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत डिस्टेंस मोड से बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के सत्र 2014-15 की फाइनल परीक्षा में 141 छात्र-छात्रएं शामिल हो रहे हैं.

इसके लिए एमयू के बौद्ध अध्ययन विभाग में बनाये गये परीक्षा केंद्र में 120 व पटना स्थित एएन कॉलेज में 21 विद्यार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ इसराइल खां ने बताया कि परीक्षा में बिहार, झारखंड, यूपी व छत्तीसगढ़ के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बौद्ध अध्ययन विभाग के शिक्षक डॉ विष्णु शंकर को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. सुबह 11 बजे से दो बजे तक चलनेवाली परीक्षा 29 मार्च को खत्म हो जायेगी.

परीक्षा देकर बाहर निकली छत्तीसगढ़ की एक छात्र ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से की गयी पढ़ाई के बाद यहां आयोजित परीक्षा बेहद चुस्त ढंग से ली जा रही है. छात्र ने बताया कि परीक्षा हॉल में तैनात वीक्षक पूरी कड़ाई बरत रहे हैं. कई परीक्षार्थियों ने बताया कि इस तरह कड़ाई होने से परीक्षा पास करनी भी मुश्किल हो जायेगी. हालांकि, परीक्षा हॉल में अधिकतर परीक्षार्थी तन्मयता के साथ परीक्षा देने में मशगूल दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें