इसके लिए एमयू के बौद्ध अध्ययन विभाग में बनाये गये परीक्षा केंद्र में 120 व पटना स्थित एएन कॉलेज में 21 विद्यार्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ इसराइल खां ने बताया कि परीक्षा में बिहार, झारखंड, यूपी व छत्तीसगढ़ के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बौद्ध अध्ययन विभाग के शिक्षक डॉ विष्णु शंकर को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. सुबह 11 बजे से दो बजे तक चलनेवाली परीक्षा 29 मार्च को खत्म हो जायेगी.
परीक्षा देकर बाहर निकली छत्तीसगढ़ की एक छात्र ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से की गयी पढ़ाई के बाद यहां आयोजित परीक्षा बेहद चुस्त ढंग से ली जा रही है. छात्र ने बताया कि परीक्षा हॉल में तैनात वीक्षक पूरी कड़ाई बरत रहे हैं. कई परीक्षार्थियों ने बताया कि इस तरह कड़ाई होने से परीक्षा पास करनी भी मुश्किल हो जायेगी. हालांकि, परीक्षा हॉल में अधिकतर परीक्षार्थी तन्मयता के साथ परीक्षा देने में मशगूल दिखे.