परैया: चार महीने पूर्व रोहतास जिले के डेहरी के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र से एक युवती का अपहरण करनेवाले कोइरी बिगहा के राकेश कुमार उर्फ राहुल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
राकेश की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. वह कई कांडों में वांछित है. जानकारी के अनुसार, राहुल अपहृत युवती को लेकर रविवार की सुबह गुरारू स्टेशन से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान विशों गांव के बधार में युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
आसपास खेतों में काम कर रहे लोग युवती की आवाज सुन दौड़े व राकेश को पकड़ लिया. लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष लालमनी दूबे ने बताया कि राकेश पर कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी तलाश थी. श्री दूबे ने बताया कि युवती की बरामदगी की सूचना इंद्रपुरी थाने को दे दी गयी. युवती के परिजन व थाने के अधिकारी आकर युवती को ले गये. युवती के अपहरण का मामला इंद्रपुरी थाने में दर्ज है.