थानाध्यक्ष ने फोन तक नहीं उठाया व थाने में जाने पर लोगों को डांट-फटकार कर भगाया गया. गांववालों ने वजीरगंज पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को हटाने, मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने व हमलावरों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की. करीब दो घंटे बाद वजीरगंज पुलिस की एक टीम के साथ डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु व प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मौके पर पहुंचे व सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
डीएसपी श्री सुधांशु ने लोगों को त्वरित कार्रवाई का भरोसा व आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कही. उधर मृतक को मुखिया ने कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपये व बीडीओ श्रीनिवास ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मृतक की पत्नी को दिया. गांववालों ने बताया कि टीपौ की कुछ महिलाएं शौच के लिए नदी की ओर गयी थीं. इस दौरान नदी के उस पार के पकरीया गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने उनसे छेड़खानी की कोशिश की. महिलाओं के शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग पहुंचे. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी.