टोनी-11 व सनातन वीरा के बीच हुए मैच को टोनी-11 ने चार रनों से जीत लिया. पहले बैटिंग करते हुए टोनी-11 ने निर्धारित 16 ओवरों में 106 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनातन वीरा की टीम 102 रनों पर ऑलआउट हो गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर क्षेत्र विधायक सह जिला विकास समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टोनी-11 के मिसबाह व सनातन वीरा के प्रशांत को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि ने बताया कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला खेल विकास समिति का गठन किया गया है. समिति जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
BREAKING NEWS
फाइनल में टोनी-11 ने सनातन वीरा को हराया
गया: जिला खेल विकास समिति की ओर से गुरुवार को केंदुई स्थित आइटीआइ ग्राउंड में विनोद सिंह मुखिया चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया. टोनी-11 व सनातन वीरा के बीच हुए मैच को टोनी-11 ने चार रनों से जीत लिया. पहले बैटिंग करते हुए टोनी-11 ने निर्धारित 16 ओवरों में 106 रन बनाये. लक्ष्य […]
गया: जिला खेल विकास समिति की ओर से गुरुवार को केंदुई स्थित आइटीआइ ग्राउंड में विनोद सिंह मुखिया चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया.
गरीबों के लिए बनेगा विवाह मंडप
विनोद सिंह मुखिया वेलफेयर सोसाइटी के सचिव पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के अलावा सोसाइटी गरीबों व वंचितों के लिए लगातार काम कर रही है. श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही केंदुई में गरीबों के लिए विवाह मंडप का निर्माण कराया जायेगा. यहां सोसाइटी की मदद से इलाके के गरीबों की शादी करायी जायेगी. इसके अलावा सोसाइटी कंबल वितरण व राशन वितरण जैसे अन्य काम भी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement