पटना : बिहार के गया हवाई अड्डे पर रणवे से कुछ दूरी पर झाडियों में लगी आग से शुक्रवार को दो उडानों की लैंडिंग में देरी हुई. गया के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन दो हवाई उडानों में विलंब हुआ उनमें एक एयर इंडिया की दिल्ली से गया और दूसरी यागून-कोलकाता-गया उडान है.
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण इन दोनों उडानों को मोड दिया गया पर आग पर काबू पा लिए जाने पर उन्हें वापस बुला लिया गया और अब वे लैंड कर चुके हैं. अग्रवाल ने बताया कि लंबी और सूखी एलिफैंट ग्रास में लगी आग पश्चिमी तेज हवा चलते फैल गयी जिसपर अग्निशमन दस्ते और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकार के फायर फाईटिंग सिस्टम ने उसपर काबू पा लिया. उन्होंने स्थिति को अब पूरी तरह नियंत्रण में बताते हुए कहा कि गया हवाई अड्डा अब पूरी तरह से काम कर रहा है रनवे साफ है.
अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में ऐसी नौबत नहीं आए इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. गया के वरीय पुलिस अधीक्षक पी कन्नन ने कहा कि हमने इसके कारणों के बारे में पता लगाने के मामले की जांच शुरु कर दी है. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकार सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को शुरू हुए उक्त आग की कर्मियों द्वारा अनदेखी की गयी जिससे वह फैलते हुए कल दोपहर तेज होते हुए रणवे की तरफ बढने लगी जिससे उडानों की लैंडिंग को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया. सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकार के सेफ्टी आफिसर शनिवार को गया पहुंचने वाले हैं.