प्रदर्शनकारी दबंग भू-माफियाओं के चंगुल से परचा की अपनी जमीन मुक्त कराने व उस पर किये जा रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों का एक शिष्टमंडल सदर एसडीओ से मिल कर सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नगर प्रखंड के मगध मेडिकल थाना स्थित एटी गेट से सटे सियाड़ी गांव के ग्रामीणों को करीब 45 साल पहले एक दर्जन से अधिक महादलित परिवारों को हदबंदी अधिशेष भूमि बंदोबस्ती का परचा मिला है. लेकिन, करीब एक पखवारा पूर्व भू-माफियाओं ने उस जमीन पर कब्जा कर चहारदीवारी का निर्माण करने लगे. इसकी शिकायत स्थानीय थाने व सीओ से की. लेकिन, उनकी शिकायत पर दबंगों की पैरवी पहुंच भारी पड़ गयी. बाध्य होकर ग्रामीणों ने सदर एसडीओ के समक्ष प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सौंपा.