अगर यही स्थिति बनी रही, तो किसी दिन बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. मंगलवार को शिव मंदिर के पास युवकों के दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. एक गुट ने नूतनगर में किराये के मकान में रहनेवाले निशांत कुमार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना को लेकर काफी देर तक गहमागहमी रही. काफी देर बाद घटना की जानकारी पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस पहुंची. लेकिन, तब तक मारपीट करनेवाले वहां से भाग चुके थे.
Advertisement
नूतननगर मे गोलीबारी अब आम बात, सचेत नहीं हुई पुलिस, तो.
गया: शहर के पॉश इलाकों में शुमार नूतननगर में गोलीबारी व मारपीट अब आमबात हो गयी है. छोटी-छोटी बात पर भी लोग मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं. दिनोंदिन मनचलों व अपराधी किस्म के युवकों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. इलाके के शिव मंदिर व केनरा बैंक की एटीएम सहित कई स्थानों पर आये […]
गया: शहर के पॉश इलाकों में शुमार नूतननगर में गोलीबारी व मारपीट अब आमबात हो गयी है. छोटी-छोटी बात पर भी लोग मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं. दिनोंदिन मनचलों व अपराधी किस्म के युवकों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. इलाके के शिव मंदिर व केनरा बैंक की एटीएम सहित कई स्थानों पर आये दिन मारपीट होती रहती है.
बाइकर्स का आतंक बरकरार : नूतननगर में कलाबाजी दिखा कर बाइक चलानेवाले युवकों का आतंक बरकरार है. इन युवकों की हरकतों से कोचिंग करने आयीं लड़कियां काफी परेशान हैं. ऐसी घटनाएं हर दिन हो रही हैं. लेकिन, सिविल लाइंस थाने की पुलिस इन बाइकर्स गिरोह पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो रही है. मंगलवार को नूतननगर स्थित सावित्री घराना के पास तेज गति से बाइक से जा रहे एक युवक ने कोचिंग जा रही एक छात्र को धक्का मार दिया. इससे छात्र घायल हो गयी. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को फटकार तो लगायी ही, साथ ही दो-चार तमाचे भी जड़ दिये.
दर्ज हुई प्राथमिकी
कोंच के निशांत कुमार ने टिकारी के पुरा गांव के ज्ञानेश्वर कुमार, नूतननगर के विक्की कुमार व उसके पिता अनिल शर्मा के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
एक पखवारा पहले फेंका गया था बम
एक पखवारा पहले नूतननगर में युवकों के दो गुटों में हुए विवाद को लेकर बम फेंका गया था. दोनों गुटों में मारपीट भी हुई थी. जब पुलिस वहां पहुंची, तो सभी युवक भाग निकले. पुलिस ने वहां से दो बम बरामद किये थे. लेकिन, उस मामले में भी अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement