गया: शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम अब तकनीक का इस्तेमाल करेगा. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले निगम शहर की सड़कों पर नये डस्टबीन रख कर दो कांपेक्टर की मदद से साफ-सफाई करेगा. निगम ने हाल ही में दो नये कांपेक्टर व 225 नये डस्टबीन […]
गया: शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम अब तकनीक का इस्तेमाल करेगा. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले निगम शहर की सड़कों पर नये डस्टबीन रख कर दो कांपेक्टर की मदद से साफ-सफाई करेगा. निगम ने हाल ही में दो नये कांपेक्टर व 225 नये डस्टबीन की खरीद की है.
व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सफाई रूटीन में फेरबदल करने की भी तैयारी हो रही है. इसके तहत कांपेक्टर की मदद से सुबह-शाम सफाई करायी जायेगी. शहर की मुख्य सड़कों पर शाम के बाद सफाई करायी जायेगी, ताकि कांपेक्टर का प्रवेश हो सके. निगम के अधिकारियों का कहना है कि कांपेक्टर के आ जाने से सफाई के काम में तेजी आयेगी. इससे एक बार में कई टन कूड़े को शहर से बाहर किया जा सकेगा.
नये डस्टबीन का भी प्रयोग : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नये डस्टबीन रखे जायेंगे. शहर के मुख्य रास्तों पर विशेष ध्यान होगा. इसमें शहर के पर्यटन व धार्मिक स्थल तक जानेवाले रास्ते, स्टेशन व एयरपोर्ट जाने के रास्तों को ध्यान में रख कर डस्टबीन रखा जायेगा. निगम ने नये 225 डस्टबीन खरीदे हैं, जबकि शहर में पहले से ही 104 डस्टबीन हैं. निगम जल्द ही जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों से डस्टबीन में ही कूड़ा डालने की अपील करेगा.
मुहल्लों में टेंपो टीपर का प्रयोग : बड़ी मशीन होने की वजह से टेंपो टीपर को गली मुहल्लों तक नहीं ले जाया सकेगा. इस वजह से गली-मुहल्लों से कूड़ा कलेक्ट करने का काम टेंपो टीपर के ही जिम्मे होगा. कुछ वार्डो को मिला कर एक प्वाइंट बनाया जायेगा, जहां टेंपो टीपर कूड़ा कलेक्ट कर गिरा देंगे. यहीं से लोडर की मदद से कूड़े को डंपिग प्वाइंट तक ले जाया जायेगा.
कांपेक्टर व नये डस्टबीन के आने से शहर के मुख्य मार्गो पर सफाई बेहतर व प्रभावी ढंग से हो सकेगी. शहरवासियों से भी अपील होगी कि वह कूड़ा डस्टबीन में ही डालें. ताकि, शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग मिल सके.
सोनी कुमारी, मेयर
शहर की सड़कों पर मंगलवार से ही डस्टबीन रखे जायेंगे. यह डस्टबीन वैसी ही जगह रखे जायेंगे, जहां कांपेक्टर की मदद से इनमें रखे कूड़े उठाये जा सके. डस्टबीन रखे जाने के लिए लोगों के विचार भी लिये जायेंगे. शहर के लोग सफाई पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9470488852 पर अपनी राय दे सकेंगे. कांपेक्टर में भी जीपीएस मशीन लगाया गया है, ताकि उसके कामकाज की जानकारी मिल सके.
डॉ नीलेश देवरे, नगर आयुक्त