गया : आगामी वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने शहर के विकास कार्यों पर 72 करोड़, 90 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया है. शनिवार को निगम बोर्ड की बैठक में पारित बजट में इन बातों का उल्लेख किया गया है. शनिवार को निगम कार्यालय में हुई बैठक में पार्षदों ने ध्वनि मत से वित्तीय वर्ष 2015-16 का बजट पारित कर दिया.
नगर विकास विभाग की ओर से तैयार नये फॉरमेट का बजट लाभ का है. इसकी राशि तीन लाख, 12 हजार, 50 रुपये है. निगम ने इस बार खर्च कम करने पर विशेष ध्यान दिया है. तमाम स्रोतों से निगम को इस साल एक अरब, 57 करोड़, 54 लाख, आठ हजार रुपये के आमद का प्रस्ताव है, जबकि खर्च का प्रस्ताव एक अरब 57 करोड़, 50 लाख, पांच हजार हजार 950 रुपये है.