31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होगा टूरिज्म, इन्वायरमेंट व डेवलपमेंट पर मंथन

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में 26 फरवरी से पहली बार आयोजित हो रही तीन दिवसीय इंटरनेशनल जियोग्रफी कॉन्फ्रेंस की तैयारी अंतिम चरण में है. गुरुवार की सुबह 10 बजे कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामिया मिलिया इसलामिया, नयी दिल्ली, के कुलपति प्रो (डॉ) तलत अहमद, सम्मानित अतिथि के […]

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में 26 फरवरी से पहली बार आयोजित हो रही तीन दिवसीय इंटरनेशनल जियोग्रफी कॉन्फ्रेंस की तैयारी अंतिम चरण में है.
गुरुवार की सुबह 10 बजे कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामिया मिलिया इसलामिया, नयी दिल्ली, के कुलपति प्रो (डॉ) तलत अहमद, सम्मानित अतिथि के रूप में हिरोशिमा यूनिवर्सिटी, जापान, के प्रो कज्यू तोमोजामा व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल्स मैनेजमेंट, ग्वालियर, के डायरेक्टर प्रो संदीप कुलश्रेष्ठ शामिल होंगे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कुलपति प्रो (डॉ) एम इश्तियाक करेंगे.
कॉन्फ्रेंस के कन्वेनर सह भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि टूरिज्म, इन्वायरमेंटल एंड डेवलपमेंट विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र के बाद दोपहर बाद 2:20 बजे से अग्रसेन विश्वविद्यालय, सालोन (हिमाचल प्रदेश) के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल का व्याख्यान होगा. इसके बाद 3:20 बजे से एमयू के शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में तकनीकी सत्र शुरू होगा. इसमें विभिन्न भूगोलवेत्ताओं द्वारा शोध पत्र पढ़े जायेंगे.
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम व डिनर के साथ पहले दिन के कार्यक्रम का समापन होगा. शुक्रवार को दूसरे दिन कॉन्फ्रेंस की शुरुआत सुबह 10 बजे से शिक्षा विभाग व बौद्ध अध्ययन विभाग के सभागारों में की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें