गया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का तीन दिवसीय सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन में प्रखंडों के कुल 128 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान 35 प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे.
इस दौरान प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार पर कॉरपोरेट घरानों के लाभ में काम करने का आरोप लगाया. प्रतिनिधियों ने विषम परिस्थितियों में मजबूती के लिए वामपंथ एकता को विस्तारित करने पर बल दिया.
इस मौके पर सचिव मंडल के सदस्य जानकी पासवान, जिला सचिव सीताराम शर्मा, पूर्व जिला सचिव अखिलेश कुमार व परवेज आलम उपस्थित थे.