19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमियों ने रखी अपनी बात

फोटो-पीएनबी के महाप्रबंधक ने दिये उद्यमियों के सुझावों पर अमल करने का आश्वासनवरीय संवाददाता, गयापंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बिहार-झारखंड के महाप्रबंधक (फील्ड) शंभु किशोर मल्लिक शनिवार को होटल हेरिटेज में गया के उद्यमियों से रू-ब-रू हुए और उनसे सुझाव मांगे. इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के महाप्रबंधक शैलजा सिंह ने भी उद्यमियों से […]

फोटो-पीएनबी के महाप्रबंधक ने दिये उद्यमियों के सुझावों पर अमल करने का आश्वासनवरीय संवाददाता, गयापंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बिहार-झारखंड के महाप्रबंधक (फील्ड) शंभु किशोर मल्लिक शनिवार को होटल हेरिटेज में गया के उद्यमियों से रू-ब-रू हुए और उनसे सुझाव मांगे. इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के महाप्रबंधक शैलजा सिंह ने भी उद्यमियों से उद्योग जगत में बैंकों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान गया के व्यवसायियों ने बैंकों की तरफ से आनेवाली परेशानियों, शिकायतों व सुझावों को रखा. बैंक के अधिकारियों ने भविष्य में शिकायतों को सुधारने व उनके सुझावों पर अमल करने का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर पीएनबी के सर्किल हेड विनय कुमार सिंह, टाटा मोर्ट्स व प्रमोद लड्डू भंडार समेत शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर व बैंक अधिकारी उपस्थित थे.पीएनबी के महाप्रबंधक ने टिकारी रोड स्थित पीएनबी की शाखा में नये एटीएम व बैंक की बोधगया शाखा में विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पीएनबी की बोधगया शाखा विदेशी मुद्रा विनिमय की सुविधा उपलब्ध कराने वाली पहली शाखा है. इससे विदेशी श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी. उधर, गया शहर के दुर्गाबाड़ी रोड स्थित मगध सुपर-30 को पीएनबी ने वाटर कूलर व एक्वागार्ड कंपनी का वाटर प्यूरीफायर भेंट किये. इस मौके पर पीएनबी महाप्रबंधक की पत्नी मीनू मल्लिक, संस्था की संयोजिका गीता कुमारी, पंकज कुमार, डॉ कौशलेंद्र प्रताप व लालजी प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें