फोटो.परैया. राजकीय मध्य विद्यालय, परैया, में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा अक्षर आंचल मेले का आयोजन किया गया. इसमें सूई- धागा दौड़, 100 मीटर दौड़, संगीत प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया. मेले के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय और सहभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रीता कुमारी व निशा कुमारी ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लालदेव प्रसाद यादव व उपप्रमुख गिरिजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकशक्ति शिक्षण केंद्र के राम स्वरूप भाई, संकुल संसाधन केंद्र के पुरुषोत्तम पांडेय व अन्य उपस्थित थे.छात्रवृत्ति को लेकर स्कूल में हंगामा फतेहपुर. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिकरी में बुधवार को छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित बच्चों व अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया व प्रभारी के साथ बदसलूकी की. साथ ही स्कूल में ताला लगा दिया. प्रभारी सीताराम पासवान ने बताया कि विद्यालय में 260 विद्यार्थी हैं. इनमें 174 अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं हैं. विद्यालय को सिर्फ पोशाक के रुपये मिले हैं, जो बांट दिये गये हैं. इस मामले में बीइओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रखंड के कई विद्यालयों की रिपोर्ट देर से जाने के कारण रुपये नहीं आये. इसके कारण वितरण नहीं हो सका. रुपये मिलते ही बांट दिये जायेंगे.
शिक्षा के प्रति जागरूक होने का दिया संदेश
फोटो.परैया. राजकीय मध्य विद्यालय, परैया, में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा अक्षर आंचल मेले का आयोजन किया गया. इसमें सूई- धागा दौड़, 100 मीटर दौड़, संगीत प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया. मेले के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय और सहभागियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement