गया: भारतीय सीमा में घुस कर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों की हत्या से शहर के लोगों में भी उबाल है. इसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान का झंडा फूंक कर अपनी नाराजगी जाहिर की. संगठनों ने इसके लिए केंद्र सरकार को भी दोषी ठहराया है. लोगों के अनुसार, केंद्र सरकार की लापरवाही की वजह से ही चीन व पाकिस्तान मनमानी पर उतर आये हैं.
पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री एके एंटनी का पुतला व पाकिस्तान का झंडा फूंका. भाजपाइयों ने हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस मौके पर अध्यक्ष राजेश कुमार, राजीव कुमार कन्हैया, मुन्ना सिंह, राजदेव पंडित, बंटी वर्मा, सुबोध कुमार व अन्य मौजूद थे.
छात्र संगठनों ने भी जताया विरोध
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर भर में जुलूस निकाला. इसके बाद टावर चौके के समीप पाकिस्तान का झंडा जलाया. इस दौरान छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाये. मौके पर नगर संगठन मंत्री अमित कुमार छोटी, गया कॉलेज के उपाध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, मुकेश कुमार, अमन मिश्र, अदिति प्रिया, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य मौजूद थे. उधर, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों ने भी टावर के पास पाकिस्तान की सरकार का पुतला फूंका. सदस्यों में राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमार जितेंद्र, धर्मेद्र कुमार, कुंदन कुमार, मेराज अली, मुकेश कुमार, ज्ञान प्रकाश समेत कई अन्य मौजूद थे.
सैनिकों की हत्या पर चिंता
राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के नेताओं ने बुधवार को एक बैठक कर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा घुस कर पांच सैनिकों की हत्या कर देने चिंता जतायी. बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार ने की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बार-बार भारतीय सैनिकों की हत्या की जा रही है और केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है. क्या इसी तरह भारतीय सैनिक देश की रक्षा करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों के शिकार होते रहेंगे? कब तक उनका बलिदान पक्ष-विपक्ष की राजनीति की भेंट चढ़ती रहेगी. निंदा करने वालों में प्रो मिथलेश शर्मा, दिलीप कुमार, मनोज सिन्हा, कृष्णा प्रसाद, अजय शर्मा, शिशु पाल प्रसाद, भरत प्रसाद वर्णवाल आदि लोग मौजूद थे.