19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक वारदात से चिंतित न हों व्यवसायी

गया : विकास व खुशहाली का रास्ता व्यवसायियों से होकर जाता है. सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसायियों की वाणिज्यिक संस्था होने के बाद भी व्यावसायिक गतिविधियों के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है. इससे पुलिस को भी कई बार मदद मिली है. इसके लिए चैंबर के अधिकारी बधाई के पात्र […]

गया : विकास व खुशहाली का रास्ता व्यवसायियों से होकर जाता है. सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसायियों की वाणिज्यिक संस्था होने के बाद भी व्यावसायिक गतिविधियों के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है. इससे पुलिस को भी कई बार मदद मिली है.
इसके लिए चैंबर के अधिकारी बधाई के पात्र हैं. उक्त बातें रमना स्थित जैन धर्मशाला में रविवार को सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की गया इकाई की वार्षिक आमसभा व नये सत्र के पदाधिकारियों के पदभार समारोह के दौरान मुख्य अतिथि सिटी एसपी राकेश कुमार ने कही.
उन्होंने व्यवसायियों को भरोसा दिलाते हुए हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदातों से चिंतित न होने को कहा. श्री कुमार ने कहा कि पुलिस का मुख्य फोकस विधि-व्यवस्था व बेहतर पुलिसिंग का है. जीपीएस युक्त सात पैट्रोलिंग वाहन शहर में चलाये जा रहे हैं. लाइट की व्यवस्था भी करवायी जा रही है, ताकि अंधेरे का लाभ लेकर अपराधी भाग न सकें. चैंबर के नये सत्र के अध्यक्ष हरि प्रकाश केजरीवाल ने आमसभा की अध्यक्षता की.
इस मौके पर नये सत्र के पदाधिकारियों ने पदभार संभाला. पुराने सत्र के अध्यक्ष डीके जैन व महासचिव राजेश कुमार ने अपने सत्र के दौरान सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार जताया. महासचिव ने वर्ष 2014 के दौरान चैंबर की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया. सत्र 2015-16 के अध्यक्ष हरि प्रकाश केजरीवाल, महासचिव गोवर्धन प्रसाद वर्णवाल, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर भदानी, राजेश झुनझुनवाला, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश सेठ, प्रमोद कुमार भदानी, धीरज जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण मोर व अंकेक्षक सुरेश कुमार अग्रवाल ने पदभार लिया. अतिथियों का स्वागत चैंबर के पूर्व अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने किया.
नये सत्र के अध्यक्ष हरि प्रकाश केजरीवाल ने व्यवसायी आयोग के गठन कील बात कही, ताकि व्यवसायी अपनी समस्या का समाधान आयोग के माध्यम से करा सकें. उन्होंने उनकी पहली प्राथमिकता व्यवसायियों की परेशानियों में साथ खड़े होने की बतायी. पूर्व अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार केडिया ने चैंबर ऑफ कॉमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट से संबंधित जानकारियां अतिथियों को दीं.
इस मौके पर विपेंद्र अग्रवाल, संजय भारद्वाज, शिव कैलाश डालमिया, अश्विनी सिंह व अजय कुमार तरवे ने विशिष्ट अतिथि को शॉल, बुके व प्रतीक चिह्न् भेंट किया. आमसभा में साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, शिव वचन सिंह, जदयू महानगर के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें