लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि आर्थिक सहयोग देने में बैंक की अहम भूमिका होती है. पर यह पैसा पब्लिक का है. अपने व संस्थान की आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए हम बैंकों से मदद जरूर लें, पर समय पर भुगतान कर देने से बैंकों की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर रहती है.
बैंक पूर्ण रूप से व्यावसायिक संस्था है. आप सहयोग लेकर व देकर देश, समाज व प्रांत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक होते हैं, इसका हमेशा ख्याल रखा जाना चाहिए. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सब जज चतुर्थ ओम सागर, एडीजे आठ सुजीत कुमार सिंह, एडीजे छह धर्मेद्र कुमार जायसवाल, रजिस्ट्रार संजय कुमार झा, अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश धर के अलावा विभिन्न बैंकों के मैनेजर व प्रतिनिधि मौजूद थे.