35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रति कुलपति के बॉडीगार्ड ने कर्मचारियों पर ताना रिवॉल्वर

बोधगया : प्रति कुलपति (प्रो-वीसी) के बॉडीगार्ड द्वारा विभागीय कार्यो में दखल देने, कुलपति के पीए को अपशब्द कहने व कर्मचारियों की पर रिवॉल्वर तानने के विरोध में शिक्षकेतर कर्मचारियों ने गुरुवार की दोपहर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रो (डॉ) एम इश्तियाक के सामने जम कर हंगामा किया. इस हंगामे में कुलपति […]

बोधगया : प्रति कुलपति (प्रो-वीसी) के बॉडीगार्ड द्वारा विभागीय कार्यो में दखल देने, कुलपति के पीए को अपशब्द कहने व कर्मचारियों की पर रिवॉल्वर तानने के विरोध में शिक्षकेतर कर्मचारियों ने गुरुवार की दोपहर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रो (डॉ) एम इश्तियाक के सामने जम कर हंगामा किया.
इस हंगामे में कुलपति के टेबुल पर रखी कांच भी टूट गयी.जानकारी के अनुसार, कुलपति कक्ष में गुरुवार को संविदा पर बहाल चार शिक्षकेतर कर्मचारी पहुंचे.
सभी कर्मचारी अपनी संविदा की अवधि बढ़ाने की मांग करने लगे. इस पर कुलपति के पीए रमण कुमार ने उनकी फाइल कुलपति (वीसी) तक पहुंचाने की बात कही और बाहर जाने को कहा. इसके बाद चारों कर्मचारी कुलपति के सामने अपनी बात रखी. इस मामले में कुलपति ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया और अपने पीए से फाइल रखने को कहा. इसके बाद चारों कर्मचारी कुलपति कक्ष से बाहर निकल गये.
इस दौरान वहां पर मौजूद प्रो-वीसी कृतेश्वर प्रसाद के बॉडीगार्ड उदय ने कुलपति के पीए को कुछ अपशब्द कह दिया. कुलपति के पीए ने बॉडीगार्ड को विभागीय कार्य में दखल न देने की नसीहत दी. इस पर बॉडीगार्ड कुलपति के पीए व अन्य कर्मचारियों से उलझ गया. विवाद बढ़ा, तो प्रो-वीसी के बॉडीगार्ड ने कर्मचारियों पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर तान दी. इसकी सूचना मिलते ही शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेश प्रकाश व अन्य विभागों के शिक्षकेतर कर्मचारी कुलपति कार्यालय में जमा हो गये. सभी ने बॉडीगार्ड की इस हरकत की निंदा की और उसे तत्काल हटाने की भी मांग की.
इस दौरान कुलपति कक्ष में मौजूद प्रो-वीसी ने अपने बॉडीगार्ड को प्रो-वीसी कार्यालय में जाने का निर्देश दिया. काफी देर के हंगामे के बाद मामला शांत हुआ . इस घटना के कारण कुलपति कक्ष के आसपास काफी देर तक अफर-तफरी रही. इधर, कुलपति को लिखी नोट शीट में एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने कहा है कि प्रो-वीसी के बॉडीगार्ड की हरकत काफी निंदनीय है. इसलिए उसे बदलने का निर्णय लिया जाये. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि बॉडीगार्ड की ड्यूटी प्रो-वीसी की रक्षा करना है, न कि एमयू के विभागीय कार्यो में दखल देना व कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें