17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के शास्त्रीनगर में चोरों का कहर, बनाया निशाना तीन घरों से लाखों उड़ाये

गया: शहर के शास्त्री नगर के रोड नंबर चार (पूर्वी) के तीन लोगों के ठिकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने मंगलवार की देर रात लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इस दौरान पड़ोसियों की नींद टूट जाने के कारण तीन चोर अपने औजार छोड़ कर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर […]

गया: शहर के शास्त्री नगर के रोड नंबर चार (पूर्वी) के तीन लोगों के ठिकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने मंगलवार की देर रात लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इस दौरान पड़ोसियों की नींद टूट जाने के कारण तीन चोर अपने औजार छोड़ कर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची व मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, चोरों ने शास्त्री नगर मुहल्ले के रवींद्र नाथ सहाय, उनके किरायेदार विश्वजीत गौड़ व उनके पड़ोसी अवध कुमार सिन्हा के घरों में चोरी की. तीनों घरों के गृहस्वामी ताला बंद कर शहर से बाहर गये हुए थे. रवींद्र नाथ सहाय अपने परिजनों के साथ लखनऊ में रहते हैं. उनके मकान में ओड़िशा के विश्वजीत गौड़ किराये पर रहते हैं. एनजीओ से जुड़े श्री गौड़ मंगलवार को पटना गये हुए थे. वहीं, अवध कुमार सिन्हा परिवहन विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं. श्री सिन्हा की तबीयत खराब थी. उनकी पत्नी कुमकुम सिन्हा अपनी तीनों बेटियों के साथ श्री सिन्हा का इलाज कराने पटना गयी हुई थीं. घर में उनका बेटा प्रेम था. लेकिन, मंगलवार की रात अकेला होने के कारण वह अपने पड़ोस के चचेरे भाई के मकान में सोने चला गया था. देर रात श्री सिन्हा के घर से आवाज सुनने पर पड़ोसी जग गये व शोर मचाया. मुहल्लेवासियों ने तीन चोरों को भागते हुए देखा.
घटना की जानकारी के बाद कुमकुम सिन्हा पटना से लौटीं. श्रीमती सिन्हा ने बताया कि चोरों ने उनके घर में रखे बक्से व अलमारी तोड़ कर 10 हजार रुपये व करीब 70 हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली है. इधर, चोरों ने विश्वजीत गौड़ के ठिकाने से 30 हजार रुपये नकद सहित करीब एक लाख रुपये के सोने के जेवरात की चोरी कर ली. रवींद्र नाथ सहाय के घर से किन-किन सामानों की चोरी हुई है. इसका खुलासा उनके आने के बाद होगा.
एक ही गिरोह ने तीनों घरों में की चोरी : रामपुर इंस्पेक्टर के अनुसार, तीनों घरों में चोरी एक ही गिरोह ने की है. विश्वजीत गौड़ के घर से चोरी के दौरान चोर उनके घर से पानी की बोतलें भी उठा ले गये. इधर, वही पानी की बोतलें अवध कुमार सिन्हा के घर से मिली. गौरतलब है कि चोर विश्वजीत गौड़ की घर से चोरी करने के बाद अवध सिन्हा के घर पहुंचे. इस दौरान पड़ोस के लोग जग गये व शोर मचानी शुरू कर दी. शोर सुन कर चोर भाग खड़े हुए व पानी की बोतलें वहीं छोड़ दीं. बरामद पानी की बोतलों के आधार पर स्पष्ट है कि यह एक ही गिरोह का काम है. इंस्पेक्टर ने बताया कि रवींद्र नाथ सहाय के घर से चोरों द्वारा छोड़ी गयी एक जोड़ी चप्पल व लोहे का रड बरामद हुआ है. साथ ही अवध कुमार सिन्हा के घर से गमछा, खुरपी व लोहे का रड बरामद किया गया है.
कब आयेगा डॉग स्कवाड : अवध कुमार सिन्हा की पत्नी कुमकुम सिन्हा ने बताया कि उनके मकान में रहने के लिए एक ही कमरा है. उसी कमरे में चोरों ने चोरी कर पूरे सामान को बिखेर दिया है. बुधवार को चोरी की छानबीन करने के बाद रामपुर थाने के दारोगा ने कहा कि बिखरे सामान को यूं ही पड़ा रहने दें. डॉग स्कवाड वाले आयेंगे, तो छानबीन होगी. लेकिन, श्रीमती सिन्हा के घर बुधवार की रात तक डॉग स्क्वाड वाले नहीं पहुंच सके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें