मुख्य संवाददाता, गया समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की एक बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कायार्ें में तेजी लाने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. उन्होंने आदर्श ग्राम योजना की नियमित समीक्षा व निरीक्षण करने को कहा. साथ ही काम में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही. श्री अग्रवाल ने कहा कि आदर्श गांव हर मामले में आदर्श बने, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लोगों को मिलना चाहिए. उन्होंने आदर्श ग्राम में बैंकिंग की सुविधा व सभी पेंशनधारियों का जीरो बैलेंस पर खाता खोलने को कहा. डीएम ने कहा कि पेंशनधारियों के पेंशन का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से ही किया जायेगा. साथ ही कैंप लगाकर कन्या विवाह योजना के रुपयों का भुगतान करने को कहा. नगर प्रखंड के बीडीओ से कन्या विवाह योजना के रुपये बांटने में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. वहीं, कबीर अंत्येष्टि योजना मद के रुपये खर्च नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बातें कही. डीएम ने 31 मार्च तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण करनेवाले बीडीओ को पुरस्कृत करने की घोषणा की.
लापरवाही बरतनेवाले अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीएम
मुख्य संवाददाता, गया समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की एक बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कायार्ें में तेजी लाने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. उन्होंने आदर्श ग्राम योजना की नियमित समीक्षा व निरीक्षण करने को कहा. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement