इसमें पुलिस को सफलता मिली. इनके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास करने व आर्म्स एक्स सहित अन्य संगीन मामलों से जुड़े कई मामले परैया, गुरारू, आमस, टिकारी, मगध मेडिकल, डोभी, शेरघाटी व डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज है. परैया थानाध्यक्ष लालमणि दूबे ने बताया कि गिरफ्तार होनेवाले कुख्यात अपराधियों में मगध मेडिकल थाने के पहाड़पुर गांव का परदेसी पासवान, परैया थाने के कमलदह गांव का कारू पासवान, गुरारू थाने के गंगटी गांव का गुरु चरण चौहान उर्फ लंबू व रांची के रातू थाने के कामरे में संजय मेमोरियल कॉलेज के पास रहनेवाले संजय सिंह उर्फ अजरुन सिंह के रूप में की गयी है. चारों को शनिवार की शाम गया कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया.
Advertisement
कष्ठा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने मारा छापा, चार अपराधी गिरफ्तार
गया: परैया थाने की पुलिस पर फायरिंग करनेवाले डकैतों के गिरोह के सरगना कारू पासवान समेत चार कुख्यात को परैया व डेल्हा थाने की पुलिस ने काष्ठा स्टेशन के पास से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. चारों अपराधी गया पुलिस की पकड़ से बचने के लिए धनबाद भागने की फिराक में थे. लेकिन, […]
गया: परैया थाने की पुलिस पर फायरिंग करनेवाले डकैतों के गिरोह के सरगना कारू पासवान समेत चार कुख्यात को परैया व डेल्हा थाने की पुलिस ने काष्ठा स्टेशन के पास से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. चारों अपराधी गया पुलिस की पकड़ से बचने के लिए धनबाद भागने की फिराक में थे. लेकिन, परैया व डेल्हा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि काष्ठा स्टेशन के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुछ कुख्यात एकत्रित हुए हैं. परैया थानाध्यक्ष लाल मणि दूबे व डेल्हा थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने लुटेरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की.
18 बीघे खेत का मालिक है कारू पासवान : थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचवीं कक्षा की पढ़ाई करनेवाला कारू पासवान 18 बीघा खेत का मालिक हैं. उनके बड़े पिता राजेंद्र पासवान की हत्या के बाद वह संजय प्रसाद उर्फ दारा सिंह, शंभु महतो व कारू महतो के संपर्क में आया. ये तीनों आपराधिक प्रवृत्ति के युवक थे. इन तीनों के साथ रह कर वह डकैती व लूट की घटनाओं में शामिल होने लगा. 20 नवंबर 2014 को छापेमारी के दौरान कारू पासवान, बिजली पासवान व उसके साथी गायत्री पासवान व अमरेंद्र पासवान के साथ पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में सैप का एक जवान घायल हो गया था और गलियों का लाभ उठा कर बिजली पासवान अपने साथियों के साथ भाग गया था.
10 लाख की डकैती कर बच्चे का किया था अपहरण : थानाध्यक्ष ने बताया कि कारू पासवान ने अपने गिरोह के साथियों के साथ परैया थाने के गनौरी टिल्हा गांव में मंगल सिंह के घर से डकैती के दौरान 10 लाख रुपये समेत लाखों रुपये के जेवरात की लूट लिये थे. साथ ही, एक बच्चे का अपहरण भी कर लिया था. परैया पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर 13 नवंबर को पुलिस ने बच्चे को गुरारू थाने के मथुरापुर व घटेरा इलाके में छापेमारी कर बरामद किया था. हालांकि, अंधेरे का लाभ उठा कर बिजली पासवान व उसके साथ भाग गये थे.
कई कांडों का आरोपित है परदेसी पासवान : थानाध्यक्ष ने बताया कि परदेसी पासवान का ननिहाल गुरारू थाने के तांती गांव में है. परदेसी पासवान की जान-पहचान कमलदह के रहनेवाले कुख्यात अपराधी कारू पासवान व बिजली पासवान से हो गयी. इसी गिरोह में रह कर वह डकैती व लूटपाट करने लगा. टिकारी थाने की पुलिस ने परदेसी को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वर्ष 2014 में परदेसी ने अपने गिरोह के साथ धनबाद व बाराचट्टी में डकैती की.
1997 से डकैती व लूटपाट कर रहा है लंबू : थानाध्यक्ष ने बताया कि 1997 में गुरुआ थाने के राजाराम चौहान के संपर्क में आने के बाद वह डकैती व लूटपाट में शामिल हो गया. 1998 में हंटरगंज व 1999 में कोसमा में डकैती की. 2013 में दमगधवा-किशुनपुर में ट्रैक्टर लूट लिया. गुरुआ में पांच-छह माह पहले सीमेंट दुकान में लूटपाट की. बाराचट्टी में दो बार डकैती की. 2014 में धनबाद रेलवे स्टेशन के पास डकैती की. 2014 में मदनपुर में व बगाही-टडवां में मल्लाह के घर में भी डकैती की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement