गया : दिल्ली में पांच साल की मासूम के साथ की गयी दरिंदगी व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की अध्यक्ष रीता वर्णवाल की नेतृत्व में बुधवार को जुलूस निकाल कर प्रतिवाद किया गया.
जुलूस आंबेडकर पार्क से निकल कर जीबी रोड, केपी रोड होते हुए टावर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.
जुलूस में अनीता शर्मा, मालो देवी, बरती चौधरी, सरस्वती देवी, ललिता मिश्र, शिल्पा कुमारी आदि महिलाएं शामिल थीं.