Advertisement
सुचारू ट्रैफिक के लिए रहें सजग
गया : हर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे एसएसपी पी कन्नन ने शुक्रवार की सुबह ट्रैफिक थाने में ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टरों, दारोगाओं व सिपाहियों को कई बिंदुओं पर टिप्स दी. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि सरकार ने ट्रैफिक थाने की स्थापना की है. सभी पुलिसकर्मी बेहतर प्रदर्शन करें और शहर की […]
गया : हर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे एसएसपी पी कन्नन ने शुक्रवार की सुबह ट्रैफिक थाने में ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टरों, दारोगाओं व सिपाहियों को कई बिंदुओं पर टिप्स दी. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि सरकार ने ट्रैफिक थाने की स्थापना की है.
सभी पुलिसकर्मी बेहतर प्रदर्शन करें और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. ट्रैफिक में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पुलिसकर्मी को पुरस्कृत भी किया जायेंगे. लेकिन, लापरवाही व कोताही बरतनेवाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बख्शा भी नहीं जायेगा.
एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक थाने को हर प्रकार के संसाधनों से लैस किया जा रहा है. लगातार कोशिश की जा रही है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शहरवासी निश्चिंत रहें. इस दौरान सिटी एसपी राकेश कुमार व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने शहर के मानचित्र के जरिये ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हर रास्तों के बारे में जानकारी दी और वन-वे ट्रैफिक को लागू करने पर बल दिया.
शहरी इलाके में होनेवाली दुर्घटनाओं के मामले ट्रैफिक थाने में होंगे दर्ज : सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक थाने का क्षेत्र सरकार ने बांट दिया है. इन क्षेत्रों में होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं की प्राथमिकी ट्रैफिक थाने में ही दर्ज होगी. इस कांड का अनुसंधान ट्रैफिक थाने के दारोगा ही करेंगे. सिटी एसपी ने शहरी इलाके के थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि समय-समय पर वे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में लगाये गये पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की जांच करें. अगर कोई ड्यूटी से गायब मिले, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement