Advertisement
दो माह बाद भी नहीं हटा साइन बोर्ड
लापरवाही : दिसंबर में हुई थी मगध विश्वविद्यालय कैंपस में खेलकूद प्रतियोगिता गया-डोभी रोड से गुजरने वाले विभिन्न राज्यों के लोगों को नहीं दिखता एमयू का नाम बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की व्यवस्था में कोताही का आलम यह है कि दिसंबर 2014 में यहां आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर एमयू के मुख्य […]
लापरवाही : दिसंबर में हुई थी मगध विश्वविद्यालय कैंपस में खेलकूद प्रतियोगिता
गया-डोभी रोड से गुजरने वाले विभिन्न राज्यों के लोगों को नहीं दिखता एमयू का नाम
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की व्यवस्था में कोताही का आलम यह है कि दिसंबर 2014 में यहां आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर एमयू के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगा साइन बोर्ड अब तक नहीं हटाया जा सका है. यह बोर्ड मुख्य द्वार पर लिखे ‘मगध विश्वविद्यालय’ के ऊपर लगा है.
उल्लेखनीय है कि एमयू का मुख्य प्रवेश द्वार गया-डोभी रोड के बगल में है. इस रास्ते झारखंड से पटना तक के लोग आते-जाते हैं. साथ ही गया-बोधगया में तीर्थ के लिए आने वाले विभिन्न राज्यों के लोग भी इसी रास्ते आते-जाते हैं. आने-जाने वाले लोगों में एमयू को देखने की जिज्ञासा भी होती है. लेकिन, प्रवेश द्वार पर लगे इस साइन बोर्ड से विश्वविद्यालय का नाम नहीं दिख पाता है. ऐसे में कई लोगों को पता नहीं चल पाता है कि विश्वविद्यालय कहां है. जाने-अनजाने में इस लापरवाही से एमयू की छवि खराब हो रही है. एमयू के कई कर्मचारियों ने इसे खेलकूद से संबंधित पदाधिकारियों की लापरवाही बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement