गया: गया के नये एसएसपी पी कन्नन बुधवार को अपने कार्यालय में पहली बार जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों से परिचय लिया. एसएसपी ने कहा कि समाज में अपराधमुक्त वातावरण बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी पुलिस के कंधों पर दी गयी है.
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे लोग वर्षो से अपनी ड्यूटी करते आ रहे हैं. लेकिन, मैं उससे अनभिज्ञ हूं. उन लोगों ने अब तक कैसा काम किया है, इसका कल्कुलेशन वह नहीं करेंगे. उनके पास एक माह का समय है.
वे लोग बेहतर परफॉर्मेस दें, जिसके आधार पर उन लोगों का भविष्य तय होगा. यह तय होगा कि वे लोग अपने वर्तमान पद पर रहेंगे या नहीं. इसलिए वे लोग तय कर लें कि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश कैसे लगेगा. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्या-क्या उपाय करने होंगे. अगर थाने में संसाधनों की कमी है, तो उसकी मांग करें. पुलिस पदाधिकारियों की कमी है, तो उसे दूर किया जायेगा. सभी थानों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की संख्या की समीक्षा की जा रही है. एक समान अनुपात में सभी थानों में पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की तैनाती की जायेगी.
24 घंटे हो पैट्रोलिंग : एसएसपी ने शहरी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि 24 घंटे पैट्रोलिंग करायें. शहर में पुलिस पैट्रोलिंग के लिए पांच-पांच वाहन व अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गये हैं. इसके बावजूद चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. पैट्रोलिंग में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों पर सीधे कार्रवाई होगी. साथ ही, शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनायें. ट्रैफिक थाने में कई दारोगा व सिपाहियों की पोस्टिंग की गयी है. इसके बावजूद अगर सिपाहियों की कमी होगी, तो और सिपाहियों की पोस्टिंग होगी.
सड़क जाम करनेवालों पर करें प्राथमिकी
एसएसपी ने थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क जाम करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करें. सड़क जाम हुई, तो वीडियोग्राफी करा कर लोगों की पहचान करें. हर हाल में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें. सड़क जाम के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं करनेवाले थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बैठक में सिटी एसपी राकेश कुमार, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, डीएसपी आलोक कुमार सिंह, डीएसपी एमके सुधांशु, डीएसपी अजय कुमार सिंह, डीएसपी सतीश कुमार, इंस्पेक्टर नीहार भूषण, इंस्पेक्टर नरेश कुमार, इंस्पेक्टर उदय शंकर, इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता व इंस्पेक्टर निखिल कुमार आदि उपस्थित थे.
भ्रष्ट पुलिसकर्मी हो जायें सतर्क
एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट ने कहा कि भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर पुलिसिया रोब दिखानेवाले खासकर सचेत हो जायें. वह या उनका अधीनस्थ कोई ऐसा काम नहीं करे, जिससे पुलिस की छवि खराब होती हो. उन्होंने कहा कि लंबित कांडों को निबटारा तेजी से करें. थाने में आनेवाली हर शिकायत को गंभीरता से लें. उसकी जांच करा कर अविलंब कार्रवाई करें. उन्होंने सभी डीएसपी को निर्देश दिया कि समय-समय पर इंस्पेक्टरों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर कांडों की समीक्षा करें.