19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील के घर लाखों की डकैती

विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट, किया घायल 55 हजार नकद समेत जेवर, लैपटॉप व अन्य सामान की लूटवरीय संवाददाता, गयागया शहर के कॉटन मिल इलाके के प्रेतशिला रोड में रहनेवाले वकील संजय कुमार के घर में घुस कर डकैतों ने रविवार की देर रात भीषण लूटपाट की. डकैतों ने 55 हजार रुपये नकद, […]

विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट, किया घायल 55 हजार नकद समेत जेवर, लैपटॉप व अन्य सामान की लूटवरीय संवाददाता, गयागया शहर के कॉटन मिल इलाके के प्रेतशिला रोड में रहनेवाले वकील संजय कुमार के घर में घुस कर डकैतों ने रविवार की देर रात भीषण लूटपाट की. डकैतों ने 55 हजार रुपये नकद, करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, दो लैपटॉप, दो मोबाइल, कीमती कपड़े व बरतन लूट लिये. विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी की पत्नी अन्नपूर्णा देवी को मार कर घायल कर दिया. इस मामले में डेल्हा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. डकैती होने की सूचना मिलते ही डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पहुंचे और मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार, सेल्स व इनकम टैक्स से संबंधित कामकाज करनेवाले संजय 24 जनवरी को कॉटन मिल इलाके के प्रेतशिला रोड में अपने निर्माणाधीन मकान में गृह प्रवेश किया था. रविवार को संजय कोडरमा गये थे. देर रात चार डकैत बांस के सहारे घर के अंदर घुस गये. घर में संजय की पत्नी अन्नपूर्णा देवी, साली पुष्पा देवी व बच्चे एक कमरे में सोये थे. डकैतों ने कमरे के बाहर धुंआ कर दिया. घर में सोयीं महिलाओं की नींद टूटी और दरवाजा खोला. बाहर निकलते ही डकैतों ने उन्हें कब्जे में ले लिया. विरोध करने पर डकैतों ने अन्नपूर्णा देवी पर हमला कर घायल कर दिया और लूटपाट की. इस मामले में इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि घटना गंभीर है. इस मामले में तुरंत एक टीम गठन कर डकैतों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें