कार्यशाला में मानवाधिकार से जुड़े अन्य पहलुओं व विषयों के बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन करते हुए विशेष किशोर पुलिस इकाई, कमजोर वर्ग के धर्मेद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के समय महिला, पुरुष व बच्चों की प्रक्रिया में अंतर होना चाहिए. उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में मानवाधिकार का उल्लंघन न हो इस पर ध्यान देने की जरूरत है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को महिला सशक्तीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजित की जायेगी. इसका उद्घाटन कमजोर वर्ग के एडीजी अरविंद पांडेय करेंगे.
Advertisement
मानवाधिकारों का रखें ख्याल
बोधगया: मानवाधिकार की रक्षा व गिरफ्तारी के समय आरोपितों के साथ मानवीय व्यवहार करने की नसीहत गुरुवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. बोधगया के होटल महामाया पैलेस में मानवाधिकार जागरूकता विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन मानवाधिकार आयोग के सचिव (बिहार) आनंद वर्धन सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को […]
बोधगया: मानवाधिकार की रक्षा व गिरफ्तारी के समय आरोपितों के साथ मानवीय व्यवहार करने की नसीहत गुरुवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. बोधगया के होटल महामाया पैलेस में मानवाधिकार जागरूकता विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन मानवाधिकार आयोग के सचिव (बिहार) आनंद वर्धन सिन्हा ने किया.
उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को किसी भी अपराधी व आरोपित के साथ मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए पेश आने की जरूरत है. उन्होंने गिरफ्तारी के वक्त आरोपित का हस्ताक्षर या किसी दो गवाहों के हस्ताक्षर लिये जाने के साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति की मानसिक व शारीरिक स्थित का ख्याल रखने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement