23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दंडीबाग में तीन दुकानों से चोरी

गया: शहरी इलाके में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस पैट्रोलिंग को धता बताते हुए चोरों ने मंगलवार की देर रात सिविल लाइंस थाने के दंडीबाग मुहल्ले की तीन दुकानों से चोरों ने 30 हजार रुपये सहित हजारों रुपयों की संपत्ति की चोरी कर ली. हालांकि, चोरों ने दंडीबाग मोड़ […]

गया: शहरी इलाके में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस पैट्रोलिंग को धता बताते हुए चोरों ने मंगलवार की देर रात सिविल लाइंस थाने के दंडीबाग मुहल्ले की तीन दुकानों से चोरों ने 30 हजार रुपये सहित हजारों रुपयों की संपत्ति की चोरी कर ली. हालांकि, चोरों ने दंडीबाग मोड़ के पास स्थित एक और दुकान में भी चोरी का प्रयास किया. लेकिन, आवाज सुन पड़ोसी जग गये व शोर मचा कर चोरों को भगाया.

घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार की सुबह सिविल लाइंस थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. सोमवार की देर रात चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र की पंजाबी बाग कॉलोनी के पास स्थित एक जेवर दुकान से करीब नौ लाख रुपये के जेवरात की चोरी तिजोरी सहित कर ली थी. अब मंगलवार की देर रात चोरों ने दंडीबाग मुहल्ले में तीन-तीन दुकानों में चोरी कर सनसनी फैला दी है.

युवकों ने चोरों को खदेड़ा : जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात चोरों ने दंडीबाग मुहल्ले के आवासीय बाल विद्या मंदिर स्कूल के सामने स्थित योगेंद्र सिंह की किराना दुकान का ताला तोड़ कर तीन हजार रुपये व हजारों रुपये के सामान व सत्यनारायण साव की किराना दुकान का ताला तोड़ कर 20 हजार रुपये व हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. वहीं, दंडीबाग मुहल्ले में ही विद्युत ग्रिड के पास स्थित संदीप कुमार उर्फ बंटी की मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने 77 सौ रुपये, सात मोबाइल फोन व हजारों की बैटरी, चाजर्र व अन्य सामान की चोरी कर ली.
चोरों ने दंडीबाग मोड़ के पास स्थित अजीत कुमार सिन्हा की किराना दुकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन इस दौरान पड़ोस की बिल्डिंग में पढ़ रहे कुछ युवक आवाज सुनकर बाहर निकल आये. चोरों को देख युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि, चोरों ने पिस्टल दिखा कर युवकों को डराने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने दिलेरी दिखाते हुए चोरों को खदेड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें