27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजीरगंज में गोली मार कर विवाहिता की हत्या

वजीरगंज: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में दो विवाहिता की हत्या कर दी गयी. एक की हत्या भूमि-विवाद के कारण की गयी है, तो दूसरी विवाहिता की हत्या दहेज लोभियों ने कर दी. जानकारी के अनुसार, वजीरगंज थाने के पतेड़-मंगरावां के सुढ़नी गांव में रविवार की देर रात हथियारों से लैस अपराधियों ने शिववचन […]

वजीरगंज: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में दो विवाहिता की हत्या कर दी गयी. एक की हत्या भूमि-विवाद के कारण की गयी है, तो दूसरी विवाहिता की हत्या दहेज लोभियों ने कर दी.

जानकारी के अनुसार, वजीरगंज थाने के पतेड़-मंगरावां के सुढ़नी गांव में रविवार की देर रात हथियारों से लैस अपराधियों ने शिववचन पासवान के घर में घुस कर उनके बेटे रमेश पासवान की पत्नी कंचन देवी की गोली मार कर हत्या कर दी. वजीरगंज थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में मृतका के ससुर श्री पासवान ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुआवां निवासी अंगद पासवान, बुनियादगंज थाना क्षेत्र के ईश्वर चौधरी, रेलवे हाल्ट के मानपुर पहाड़ी के समीप रहने वाले मनोज पासवान व उसके बेटे मुन्ना पासवान को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में ससुर ने बताया है कि रविवार की रात कंचन अपनी 10 वर्षीया बेटी प्रियंका कुमारी व 12 वर्षीय बेटे सतीश कुमार के साथ घर में सोयी थी. इस दौरान करीब एक बजे गोली चलने की आवाज सुन कर घर में सोये सभी लोग जाग गये. बच्चों ने शोर मचाना कि मां को गोली मार दी. घर में लोग के जगते ही तीनों अपराधी भाग गये. उन्हें पकड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन वे हाथ नहीं आये. घायल कंचन को रात में ही इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार की सुबह करीब सात बजे उसकी मौत हो गयी.

दी थी जान मारने की धमकी
प्राथमिकी में ससुर ने बताया है कि उनकी बहू का मायके चंदौती थाना क्षेत्र के बलना गांव में है. 15 दिनों पहले बहू मायके गयी थी. उसी दौरान मायके में भूमि-विवाद में उक्त तीनों अपराधियों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी थी. मामले को गंभीर होता देख मायके वालों ने बहू को ससुराल भेज दिया. मृतका के शव को पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया.

कर रहे थे बाइक की मांग
इधर, वजीरगंज थाने के ही वसुआ निवासी कौशल किशोर की 25 वर्षीया पत्नी प्रतिमा देवी की हत्या कर शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में वजीरगंज थाने में मृतका के पिता फतेहपुर थाने के सतकिया निवासी सीताराम प्रसाद ने पति कौशल किशोर, ससुर हरिद्वार यादव, ननद मंजु देवी व रंजू देवी व भसुर कमलेश यादव व उनकी पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होने के कारण मोटरसाइकिल देने की बात पर टाल-मटोल करता रहा. इसी कारण ससुराल वालों ने 26 जुलाई की रात को प्रतिमा की हत्या कर दी और शव को जला दिया. थानाध्यक्ष ने बताया इस मामले में छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें