Advertisement
बैंक में व्यवसायी से 24 हजार रुपये की ठगी
बागेश्वरी मुहल्ले के पीएनबी शाखा परिसर में हुई घटना गया : शहर के बागेश्वरी मुहल्ले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के परिसर में शुक्रवार को राहुल गुप्ता नामक एक व्यवसायी से एक ठग ने 24 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसे लेकर बैंक में घंटों गहमागहमी रही. घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली […]
बागेश्वरी मुहल्ले के पीएनबी शाखा परिसर में हुई घटना
गया : शहर के बागेश्वरी मुहल्ले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के परिसर में शुक्रवार को राहुल गुप्ता नामक एक व्यवसायी से एक ठग ने 24 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसे लेकर बैंक में घंटों गहमागहमी रही. घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाने की कुमार कॉलोनी के रहनेवाले दिलीप कुमार गुप्ता व उनके बेटे राहुल गुप्ता पुरानी गोदाम इलाके में चायपत्ती का व्यवसाय करते हैं. शुक्रवार को राहुल बैंक में 40 हजार रुपये जमा करने गये थे. वह बैंक के अंदर फॉर्म भर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और कहा कि उसे एक-एक हजार रुपये के नोट की आवश्यकता है.
वह उनसे एक-एक हजार रुपये के नोट के बदले 100-100 के नोट ले लेने का आग्रह करने लगा. राहुल उसके झांसे में आ गये और 40 हजार रुपये दे दिये. उस व्यक्ति ने राहुल को 100-100 की गड्डियां थमा दीं. राहुल रुपये गिनने में व्यस्त हो गये. इसी दौरान वह व्यक्ति मौका देख कर निकल गया.
उक्त व्यक्ति ने राहुल को 16 हजार रुपये ही दिये थे. राहुल ने इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन वह गायब था. कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि बैंक परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. फुटेज निकाला जा रहा है. इसके आधार पर ठगी करनेवाले व्यक्ति की पहचान की कोशिश की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement