23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथ मंदिर का गेट बंद होने का विरोध

बोधगया: म्यांमार के उपराष्ट्रपति के महाबोधि मंदिर आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा जगन्नाथ मंदिर का गेट बंद कर दिये जाने का विरोध किया गया. दरअसल, उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले ही महाबोधि मंदिर परिसर की ओर खुलनेवाले जगन्नाथ मंदिर के गेट को बंद करा दिया गया था. पहले लोगों ने सोचा कि 10-15 मिनट के […]

बोधगया: म्यांमार के उपराष्ट्रपति के महाबोधि मंदिर आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा जगन्नाथ मंदिर का गेट बंद कर दिये जाने का विरोध किया गया. दरअसल, उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले ही महाबोधि मंदिर परिसर की ओर खुलनेवाले जगन्नाथ मंदिर के गेट को बंद करा दिया गया था. पहले लोगों ने सोचा कि 10-15 मिनट के बाद गेट खोल दिया जायेगा.
एक घंटा से ज्यादा का समय गुजर गया, तब लोगों का सब्र टूट गया. वे विरोध करने लगे. इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही दिल्ली से 110 लोगों के साथ बोधगया भ्रमण पर आये लोगों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दल के नेतृत्वकर्ता जयकुमार शर्मा ने कहा कि म्यांमार के उपराष्ट्रपति के आगमन पर जगन्नाथ मंदिर का गेट क्यों बंद किया गया. उनके समर्थन में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ राधाकृष्ण मिश्र उर्फ भोला मिश्र ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा के लिहाज से संतरी को तैनात किया जा सकता था. मंदिर के प्रवेश द्वार को बंद करना गलत है.
अन्य यात्रियों ने भी प्रशासन के इस कदम का विरोध किया. डीएसपी समीश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गेट को बंद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें