17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का चला सदस्यता अभियान

फोटो-प्रतिनिधि,परैया सदस्यता अभियान के तहत भाजपा विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा, इंगलिश व परैया बाजार में गुरुवार को सदस्यता अभियान चलाया. इस संबंध में विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को 1800 266 2020 नंबर पर मिसकॉल करवाकर सदस्यता ग्रहण करायी गयी. सदस्यता अभियान में […]

फोटो-प्रतिनिधि,परैया सदस्यता अभियान के तहत भाजपा विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा, इंगलिश व परैया बाजार में गुरुवार को सदस्यता अभियान चलाया. इस संबंध में विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को 1800 266 2020 नंबर पर मिसकॉल करवाकर सदस्यता ग्रहण करायी गयी. सदस्यता अभियान में राजदेव प्रसाद राजू, संजय कुमार, विजय सिंह, अजय कुमार, मकेश कुमार, उपेंद्र सिंह आदि शामिल थे.पुण्यतिथि पर लगायी जायेगी प्रतिमापरैया. स्वतंत्रता सेनानी सह विधायक व अशोक उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव स्वर्गीय गनौरी प्रसाद सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर 20 जनवरी को अशोक उच्च विद्यालय में उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेेकर उच्च विद्यालय में गुरुवार को एक बैठक की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि तैयारी की समीक्षा के बाद जिले के सभी प्रखंडों में इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा. मूर्ति अनावरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को आमंत्रण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें