प्रतिनिधि,इमामगंजशेरधाटी-इमामगंज मुख्य सड़क इन दिनों सुर्खियों में पिछले एक सप्ताह से बनते दिखाई दे रहा है इसका सबसे बडा कारण आमस थाना क्षेंत्र के कुडासीन गांव के पास सड़क दुर्घटना मे 11 लोगों की मौत होने पर ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय लगातार बना हुआ है. ग्रामीणों की राय माने तो शेरघाटी से लेकर डुमरिया तक कही भी यातायात नियमों स्लोगन व सड़क के दोनों ओर वाइट लाइन का नहीं होने से लोगों मे जागरूकता के कमी से लगातार दुर्घटना घटित हो रही है. विदित हो कि डुमरिया से रानी कुआं तक बनने वाली स्टेट हाइवे 69 पर शेरघाटी से डुमरिया तक लगातार दुर्घटना घटित होते जा रहा है और प्रशासन से लेेकर शासन तक मौन दिखाई दे रहे है. इस संबंध मे पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि यातायात नियमों को नहीं लिखने का कारण सबसे बड़ी सड़क पूर्णत; नहीं बनने का भी हो सकता है. इन दिनों लगातार घटना घटित होने कारण ग्रामीण जब भी कुछ काम के सिल सिले में जिला मुख्यालय या अन्यत्र यात्रा करते है तो घर वाले कुछ समय बितने के बाद परिवार का कुशल-झेम पूछने पर बिबस हो जाते है. इस मसले पर जदयू जिला सचिव डॉ राजेश कुमार ने यथा शीघ्र सड़क के दोनों किनारे वाइट लाइन इंडीकेट करने एवं यातायात नियमों को बोर्ड वरीय अधिकारी से लगाने कि मांग किया है ताकि समय रहते लोगों मे जागरूकता फैलाया जा सकें.
बढ़ रही सड़क की दुर्घटनाएं
प्रतिनिधि,इमामगंजशेरधाटी-इमामगंज मुख्य सड़क इन दिनों सुर्खियों में पिछले एक सप्ताह से बनते दिखाई दे रहा है इसका सबसे बडा कारण आमस थाना क्षेंत्र के कुडासीन गांव के पास सड़क दुर्घटना मे 11 लोगों की मौत होने पर ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय लगातार बना हुआ है. ग्रामीणों की राय माने तो शेरघाटी से लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement