बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि महंगाई को देखते हुए बीटीएमसी के कर्मचारियों के वेतन का रिव्यू किया जाये व बढ़ोतरी पर विचार किया जाये. डीएम सह बीटीएमसी के पदेन अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात की घोषणा की गयी कि अब बीटीएमसी (महाबोधि मंदिर) को वेबसाइट के माध्यम से भी श्रद्धालु ऑनलाइन डोनेशन दे सकेंगे. इसकी सुविधा बहाल कर दी गयी है.
साथ ही, मंदिर परिसर स्थित अशोका रेलिंग के जीर्णोद्धार का काम एएसआइ द्वारा जनवरी में ही शुरू कराने व मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम उठाये जायें. बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बौद्ध महोत्सव को लेकर दी गयी जिम्मेवारी को पूरा करने में कोई कमी न रहे व बीटीएमसी द्वारा ज्यादा से ज्यादा विदेशी श्रद्धालुओं को बौद्ध महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सचिव एन दोरजी, सदस्य डॉ अरविंद सिंह, डॉ कुमुद वर्मा, महंत रमेश गिरि, कृष्णा मांझी व भदंत ज्ञानेश्वर शामिल हुए. बैठक में आय-व्यय की भी समीक्षा की गयी.