गया: मध्याह्न् भोजन योजना के जिला प्रभारी पदाधिकारी मो शफीक के निर्देश पर रविवार को परैया में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी. मध्याह्न् भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवी निरंजन कुमार ने बताया कि कार्यशाला में 95 स्कूलों के प्रधानाध्यापक व 225 रसोइया ने भाग लिया.
सभी को मध्याह्न् भोजन के लिए उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न के भंडारण, मध्याह्न् भोजन बनाये जाने से पूर्व की सावधानी व बनने के बाद व बच्चों को भोजन खिलाने से पहले की बरती जानी वाली सावधानियों की जानकारी दी गयी.