Advertisement
चांद को भी चुभने लगी है चांदनी रात
गया : गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में काव्य संध्या का आयोजन आजाद पार्क स्थित सम्मेलन भवन में किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रामावतार सिंह ने की. काव्य संध्या का शुभारंभ बाल कलाकार वैष्णवी व गार्गी के गीत ‘तेरे अहसान का बदला चुकाया नहीं जा सकता, करम ऐसा किया तूने कि भुलाया […]
गया : गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में काव्य संध्या का आयोजन आजाद पार्क स्थित सम्मेलन भवन में किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रामावतार सिंह ने की. काव्य संध्या का शुभारंभ बाल कलाकार वैष्णवी व गार्गी के गीत ‘तेरे अहसान का बदला चुकाया नहीं जा सकता, करम ऐसा किया तूने कि भुलाया नहीं जा सकता’ से किया गया.
डॉ राकेश कुमार सिन्हा रवि ने उपस्थित लोगों को नये वर्ष की बधाई दी. राजेंद्र राज ने भी अपनी कविता सुनायी. संजय कुमार सिंह ने कहा, ‘सम्मान यदि पाना है, तो बीज बोइए सम्मान का’.
योगेश कुमार मिश्र ने ‘नववर्ष नया दिन लाया, सूरज निकला चांद सितारे नील गगन मुस्कराया’ का पाठ किया, शुभ मुहूर्त बादल चल आया, जल अमृत बरसाया’. घनश्याम अवस्थी ने श्रृंगार की कविता पढ़ी. संजीत कुमार ने ‘नया साल है यारों, जरा हंस लो, जरा गा लो’ पेश किया. नवीन कुमार ने ‘जल अनमोल है, हमसे कुछ कहता है, बचा कर जिंदगी मेरी, अपनी बरबादी सहता है’ सुनायी. जयराम कुमार सत्यार्थी ने अपनी कविता में कहा ‘पुरुष प्रधान समाज, पुरुषों का दबदबा क्या कहें’. विजय कुमार सिन्हा ने कहा ‘हो गये छोटे दिन और लंबी रात, चांद को भी चुभने लगी है चांदनी रात.’
संतोष कुमार सिन्हा ने ‘मैंने जीवन जीना सीख लिया’ कविता का पाठ किया. राजीव रंजन ने ‘अब तो निष्ठुर बेदर्द सर्द रात मुङो रावण सी लगती, खोजने पर भी आज मुङो राम कहीं नहीं दिखता’ से ठंड को बयां किया. मुद्रिका सिंह ने कहा ‘ये आसमां को क्या हो गया है, लगता है बादलों से समझौता हो गया है’ पेश किया. मुकेश कुमार सिन्हा ने लोगों के बीच नये साल पर संदेश दिया.
काव्य संध्या में कवि सुमंत ने कहा-कान कनेठी ले ही, धकमपेल में आवेला, नानी मरो बोधगया में नया साल मनवे ला. नरेश कुमार दांगी ने कहा- उठो, जागो, आगे बढ़ो. काव्य संध्या में संतोष कुमार क्रांति, डॉ प्रकाश कुमार, बालेश्वर शर्मा व अन्य कवियों ने भी अपनी-अपनी कविताओ का पाठ किया. बालेश्वर शर्मा ने कवियों को बधाई दी कि खराब मौसम में भी सभी ने काव्य संध्या को सफल बनाया. कार्यक्रम के अध्यक्ष रामावतार सिंह ने सभी कवियों को उनकी कविता के लिए बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement