21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान

शेरघाटी. शेरघाटी में यूरिया खाद की व्यापक पैमाने पर कालाबाजारी जारी है. रासायनिक उर्वरक का कृत्रिम अभाव बता कर यहां के दुकानदार इसे 430 से 450 रुपये में बेच रहे हैं. पदाधिकारी बेखबर है, किसान यूरिया ज्यादा मूल्य में खरीदने को विवश हैं. किसान सुधीर प्रसाद, दिनेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि दुकानदारों द्वारा […]

शेरघाटी. शेरघाटी में यूरिया खाद की व्यापक पैमाने पर कालाबाजारी जारी है. रासायनिक उर्वरक का कृत्रिम अभाव बता कर यहां के दुकानदार इसे 430 से 450 रुपये में बेच रहे हैं. पदाधिकारी बेखबर है, किसान यूरिया ज्यादा मूल्य में खरीदने को विवश हैं. किसान सुधीर प्रसाद, दिनेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि दुकानदारों द्वारा यूरिया की कमी बता कर मनमाने भाव में बेचा जा रहा है. यही हाल आमस, बांकेबाजार, इमामगंज, डोभी व गुरुआ का है. इस संबंध में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है, जांच कर ज्यादा दाम पर यूरिया बेचने वालों पर कार्रवाई होगी.सड़क हादसे मामले में रिपोर्ट दर्ज शेरघाटी . आमस थाना क्षेत्र के कुड़ासिन गांव के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इस हादसे में रोशनगंज से शेरघाटी की ओर आ रही टेंपो व बस के बीच हुई सीधी टक्कर में टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. जबकि, तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. गौरतलब है कि टेंपो रोशनगंज से 14 लोगों को लेकर शेरघाटी के लिए चला था. इसी बीच कुड़ासीन के पास ऑटो चालक ने एक बैल गाड़ी को ओवर टेक कर आगे निकलना चाहा, तभी तेज रफ्तार से आ रही शिवम ट्रेवल्स नामक यात्री बस की चपेट में आ गयी थी. स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अगर इसी प्रकार होती रही तो सड़क हादसे को रोक पाना मुश्किल है. लोगों ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करनेवाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें