गया: औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र में बुधवार की रात भाकपा-माओवादी हमले में घायल हुए सैप के एक जवान व एक ड्राइवर को गुरुवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने इलाज के बाद उनकी स्थित खतरे से बाहर बतायी है. भरती होनेवालों में सैप के जवान मंगल सिंह व ट्रक ड्राइवर निरंजन यादव शामिल हैं. सैप मंगल सिंह पंजाब के गुरुदासपुर जिले का रहने वाला है. वहीं, ट्रक ड्राइवर निरंजन बाजार बरमा गांव का रहनेवाला है.
ड्राइवर से की गयी लूटपाट
अस्पताल में भरती ड्राइवर निरंजन यादव ने बताया कि वह रायपुर से ट्रक लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. चूंकि, रास्ते में उसका घर है. इस कारण वह रात में अपने घर में ठहरने की नीयत से गांव की ओर जा रहा था. इसी बीच ढाबा बस्ती पार करते ही उनकी ट्रक पर कुछ लोगों ने गोली मार दी. थोड़ी देर तक वहां कोई हरकत नहीं हुई, तो उसने टायर बदलना शुरू कर दिया. इसी दौरान हथियारों से लैस तीन चार लोग आये और उसे अपने कब्जे में ले लिया. शर्ट-पैंट पहने हथियारों से लैस लोगों ने उनसे रुपये मांगे. उन्होंने बताया कि मेरा गांव पास में ही है. ट्रक में डीजल ले लेने के कारण उसके पास पैसे नहीं हैं. इसी दौरान दो तीन लोगों ने उसकी जेब से करीब पांच हजार रुपये लूट लिए व गोली मार दी.
माओवादी हमले में घायल सैप के जवान राम सिंह व ट्रक के ड्राइवर ने गया पुलिस के वरीय अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे दोनों बुधवार की देर रात से अस्पताल में भरती हैं, लेकिन, उनकी सुध लेने के लिये एक भी वरीय पुलिस अधिकारी दोपहर तक नहीं आये.